Kaash Wo Din Bhi Aaye!
#काश वो दिन भी आये।। काश वो दिन भी आये जब तकिये पे लगा के सर एक प्यारी सी सुबह आये तेरे प्यार की लोरियों से पेट यूं ही भर जाये तेरे गोदी में रख के सर हमें यूँही झपकी आ जाये काश वो दिन भी आये... जब तेरे होने पे मुझको यकीन आये दूसरों की फ़िक्र तो हम करते हैं तू मेरी करने आये ... अपने आँचल में मुझे फिर से ओढ़ लेना कि दुनिया फिर न छू पाये तेरे प्यारी सी हँसी अभी भी याद आती है माँ जब भी हम मुस्कुराएं ... बस अपने पहलू में रखना और एक वादा करना कि इस बार कभी आप छोड़ के न जाएं ।। काश एक दिन ऐसा भी आये ।